“उत्कृष्ट परिणाम सदैव सामूहिक प्रयत्न के द्वारा संभव है ” यह पंक्ति श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय के पूरे स्टाफ के लिए चरितार्थ होती है । मैंने अपने 2 साल के बी.एड. के अध्ययन काल में अपने प्राध्यापको से हर संभव सहायता हर समय बिना किसी रूकावट के प्राप्त की। तत्पश्चात प्राप्त परिणाम के लिए मैं श्री जैन दिवाकर महाविद्यालय परिवार की तहेदिल से आभारी हूं ।

Pooja Bhatiya